कोरोना
विश्व को जकड़ रहा है, एक विषाणु का तंग जाल, कोरोना वायरस का विश्व से हुआ है विस्फोटक प्रकोप।
लॉकडाउन ने समय को कर दिया थम, मास्क पहनकर अपने को हम सुरक्षित बनाएं।
है ज़रूरी अब दूरी बनाना अपनी शान का संकेत, संक्रमण फैलता है संपर्क से, इसका हो अब अंत।
हाथ धोते रहें, साबुन से अच्छी तरह साफ हों, कोरोना को हराना है हमें, ये देश के सबका संकल्प हों।
वैक्सीन की लगवाई से, हो जाएगा सब अच्छा, कोरोना से हम जीतेंगे, इसमें है हमारी जीत का अंजाम।
जब तक संक्रमण खत्म नहीं होता, रहें सभी सतर्क और जागरूक,
कोरोना से लड़ने में, होंगे फिर एकता के मधुर गीत गुनगुना।
Comments
Post a Comment